Eat these foods in Pregnancy for Smart Baby, चाहती हैं अकलमंद बच्चा तो खाएं यें आहार | Boldsky

2017-06-16 6

It is a dream of every mother to have smart and intelligent babies. What women eat during pregnancy affects the physical and mental development of their child. You can have some super foods that will increase the brain power of your child. Not only during pregnancy, you must start eating these foods at the time when you decide to conceive. These supplements and foods can increase the IQ ( intelligence quotient) of your baby. You also have to stimulate the growth of your babies brain once he is born by giving him the essential nutrients needed for the brain. Here are some foods that you can eat during pregnancy to get smart baby. Watch the video to know more.

एक बच्चे के मस्तिष्क की नींव उसके गर्भ में रहते हुए ही पड़ जाती है. यह वह समय होता है, जब उसकी बुद्धिमता और व्यक्तित्व को एक शुरूआती स्वरुप मिल रहा होता है. इस समय के विकास का उसकी सीखने की क्षमता और व्यक्तित्व पर काफी गहरा असर पड़ता है. ऐसे कई कारण हैं, जो एक अजन्मे बच्चे के मानसक विकास और बुद्धिमता में वृद्धि करने में सहायक होते हैं. एक माँ का कर्तव्य सिर्फ अपने बच्चे को बड़ा होने के बाद बुद्धिमान बनाना ही आपका कर्तव्य नहीं है बल्कि उसे गर्भावस्था से ही आने वाले जीवन के लिए तैयार करना भी आपका कर्तव्य है. संतुलित एवं अच्छा आहार गर्भ में पल रहे बच्चे के मार्गदर्शन की पहली सीढ़ी है. इसीलिए गर्भावस्था के दौरान खाएं यह आहार और जो आपके बच्चे के मस्तिष्क के विकास में मदद करेगा. और जानने के लिए देखें वीडियो.

Videos similaires